Corona Update: देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मरीज, 24 घंटे में मिले 2927 नए मरीज

0
150

Delhi corona News: देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या कम रही, जिसके कारण इसके सक्रिय मामलों में 643 की बढ़ोतरी हुई। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक 188 करोड़ 19 लाख 40 हजार 971 कोविड टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 2927 नए मरीज सामने आए हैं। इनके साथ ही देश के विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे कोरोना रोगियों की संख्या 16 हजार 279 रह गई है। यह संक्रमित मामलों का 0.04 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 0.58 प्रतिशत हो गई है। मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 2252 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 25 लाख 25 हजार 563 कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.75 प्रतिशत है।

देश में पिछले 24 घंटे में पांच लाख पांच हजार 65 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में अब तक कुल 83 करोड़ 59 लाख 74 हजार 79 कोविड परीक्षण किए हैं। इस दौरान देश में कोविड से 34 मरीजों की मौत हुई, जिसके बाद इस जानलेवा विषाणु से जान गंवाने वालों लोगों की संख्या बढ़कर 523654 हो गई। पिछले 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सबसे अधिक 340 सक्रिय मामले बढ़े हैं। इसके बाद यहां कोरोना मरीजों की संख्या 4508 हो गई है। इस दौरान 863 लोगों के स्वस्थ होने से संक्रमणमुक्त होने वाले मरीजों की कुल संख्या 1846414 हो गई। इस अवधि में कोविड-19 से एक मरीज की मौत हुई और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 26,169 हो गया।

हरियाणा में सक्रिय मामलों में 132 की वृद्धि हुई है। राज्य में इस समय 1983 सक्रिय मामले हैं। इस दौरान 385 लोगों के स्वस्थ होने से महामारी से उबरने वाले मरीजों की कुल संख्या 977678 हो गयी। पिछले 24 घंटों के दौरान यहां कोविड-19 से किसी मरीज की मौत नहीं हुई और मृतकों का आंकड़ा 10,618 पर स्थिर रहा। केरल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में 96 की कमी होने से इनकी संख्या 2,660 हो गयी है। इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 325 बढ़कर 6468401 हो गई, जबकि मृतकों की संख्या में 26 की बढ़ोतरी होने से यह आंकड़ा 68,916 पर पहुंच गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here