दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 280 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 4.21 प्रतिशत रही। वहीं पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों से यह जानकारी मिली। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि नए मामलों के साथ दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,41,015 हो गई है और मृतक संख्या 26,284 पर बनी रही।
राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोविड-19 के 433 मामले आए थे तथा दो मरीजों की मौत हुई थी। बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में उपचाराधीन रोगियों की संख्या एक दिन पहले की संख्या 2,146 से घटकर 1,942 हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी ने ओमीक्रोन के बीए.4 और बीए.5 स्वरूप से संक्रमण के कुछ मामलों की सूचना मिली है, जो अत्यधिक संक्रामक हैं। हालांकि, विशेषज्ञों ने लोगों से नहीं घबराने को कहा है क्योंकि ये स्वरूप गंभीर संक्रमण का कारण नहीं बनते हैं। महामारी की तीसरी लहर के दौरान 13 जनवरी को दिल्ली में दैनिक कोविड मामलों की संख्या 28,867 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई थी। दिल्ली में 14 जनवरी को संक्रमण दर 30.6 प्रतिशत दर्ज की गई थी, जो महामारी की तीसरी लहर के दौरान सबसे अधिक थी।