दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के शुक्रवार को 530 नये मामले सामने आये। महामारी से मौत का कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया। शहर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर 2.17 प्रतिशत रही। इन नये मामलों को मिलाकर संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 19,02,710 हो गई जबकि मृतकों की संख्या 26,199 पर है। विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि शहर में एक दिन पहले कोविड के लिए कुल 24,458 नमूनों की जांच की गई थी। दिल्ली में बृहस्पतिवार को संक्रमण के 520 मामले दर्ज किये गये थे जबकि संक्रमण दर 2.09 प्रतिशत थी और महामारी से एक व्यक्ति की मौत हुई थी। बुलेटिन के अनुसार शहर में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,229 हैं।