दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच बिजली की अधिकतम मांग गुरुवार रात को रिकॉर्ड 7,070 मेगावॉट के स्तर पर पहुंच गई। बिजली वितरण कंपनी के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों में शुक्रवार को कहा, दिल्ली के इतिहास में यह ऐसा केवल चौथा साल है जब बिजली की अधिकतम मांग 7,000 मेगावॉट को पार गई हो। राज्य के प्रेषण केंद्र के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग गुरुवार रात 11:24 बजे 7,070 मेगावॉट पर पहुंच गई। वहीं शुक्रवार को दिन के दौरान दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग 6,943 मेगावॉट दर्ज की गई और इसके रात को 7,000 मेगावॉट से पार जाने की संभावना है। राष्ट्रिय राजधानी में बिजली की अधिकतम मांग दस जुलाई, 2018 को पहली बार 7,000 मेगावाट के स्तर को पार कर 7,016 मेगावॉट पर पहुंच गई थी।