देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण में गिरावट आने के साथ ही टीकाकरण लगातार बढ़ता जा रहा है। एक ओर दिल्ली की व्यस्क आबादी कोरोना टीका की पहली खुराक हासिल कर चुकी है। वहीं 15 से 17 वर्ष की आयु वाले अधिकांश किशोर आबादी को भी कम से कम एक खुराक लगी है। हालांकि अभी भी एक लाख से अधिक किशोरों को टीका नहीं लगा है जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने जिला वार गठित टीमों को इनकी पहचान करने के निर्देश भी दिए हैं।
जानकारी के अनुसार दिल्ली में अभी तक तीन करोड़ से अधिक कुल टीकाकरण हुआ है। इनमें 15 से 17 वर्ष की आयु में 11.81 लाख टीकाकरण पूरा हुआ है। विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में कुल किशोरों की आबादी 10.84 लाख संभावित है जिनमें से अब तक 9.50 लाख किशोर पहली खुराक हासिल कर चुके हैं। वहीं दो लाख से अधिक किशोर दोनों खुराक लेकर टीकाकरण पूरा भी करवा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि सरकारी आंकड़ों के अनुसार अभी भी एक लाख किशोर को टीका लगना चाहिए जिनकी पहचान करने के लिए सभी जिला स्वास्थ्य टीमों को अलर्ट कर दिया है। टीम लगातार घर घर जाकर टीकाकरण के बारे में सर्वे कर रही है। इसी दौरान किशोरों के बारे में भी पता करेगी कि उनकी कितनी खुराक बकाया है? इसके अलावा दिल्ली के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों से भी संपर्क किया जा रहा है ताकि प्रत्येक स्कूल भी अपने यहां शत फीसदी किशोर टीकाकरण के लिए जिम्मेदारी संभाल सके।
उन्होंने कहा कि विभाग के पास सरकारी आंकड़ा उपलब्ध है लेकिन वास्तविक संख्या कितनी है? इसके बारे में जानकारी नहीं है। ऐसे में संभावित आंकड़े को आधार मानते हुए किशोरों की पहचान की जाएगी।
generic amoxicillin – buy amoxicillin tablets cheap amoxil online
buy generic diflucan online – buy diflucan 200mg where to buy fluconazole without a prescription
cenforce online order – fast cenforce rs order cenforce 100mg sale