पुलिस की हिरासत से भागने की कोशिश में बदमाश को लगी गोली, एक सिपाही भी हुआ घायल

1
239

दिल्ली के नरेला इलाके में कल रात पुलिस की हिरासत से एक बदमाश ने पिस्टल छीनकर सिपाही को गोली मार दी और वहां से भागने लगा। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के जांघ में एक गोली लगी। घायल सिपाही और बदमाश को पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। पुलिस बदमाश को झपटमारी के मामले में गिरफ्तार किया था और उसे दो दिन की रिमांड पर लेकर मोबाइल की बरामदगी के लिए ले गए थे। पुलिस बदमाश के खिलाफ हत्या का प्रयास और सरकारी कामकाज में बाधा डालने का मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

बाहरी उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त बृजेंद्र कुमार यादव ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान नरेला निवासी फैजल (22) के रूप में हुई है। नरेला थाना पुलिस ने रविवार को जिले में ताबड़तोड़ झपटमारी की वारदात को अंजाम देने वाले फैजल नाम के बदमाश को गिरफ्तार किया था। पुलिस बदमाश को अदालत में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया। रात में पुलिस बदमाश को लेकर झपटे गए मोबाइल की बरामदगी के लिए नरेला ए ब्लॉक गई थी। जब पुलिस तलाशी ले रही थी, इसी दौरान मौका पाकर बदमाश ने सिपाही विक्रम का पिस्टल छीन लिया और उसपर गोली चलाकर भागने लगा। गोली सिपाही के हाथ पर लगी। विक्रम के साथ मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे रूकने के लिए कहा और हवा में एक गोली चलाई। बदमाश रूकने के बजाए पुलिस टीम पर एक और गोली चला दी। पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाश पर गोली चला दी। एक गोली फैजल के जांघ में लगी। गोली लगते ही वह वहीं गिर गया। जिसे पुलिस टीम ने काबू में कर लिया। पुलिस उसके कब्जे से पिस्टल बरामद कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here