राजनाथ सिंह ने पूर्व-सैनिकों के अनाथ बच्चों के लिए आर्थिक सहायता में वृद्धि को दी मंजूरी

0
125

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व-सैनिकों के अनाथ बच्चों के लिए मासिक आर्थिक सहायता को 1,000 रुपये से बढ़ाकर 3,000 रुपये किए जाने को मंजूरी प्रदान कर दी। आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने वाली इस योजना का संचालन केंद्रीय सैनिक बोर्ड (केएसबी) करता है जबकि कोष ‘रक्षा मंत्री एक्स-सर्विसमैन वेलफेयर फंड’ द्वारा मुहैया कराया जाता है। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ”रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व-सैनिकों के अनाथ बच्चों के लिए मासिक आर्थिक सहायता को 1,000 रुपये से बढ़ाकर 3,000 रुपये किए जाने को मंजूरी प्रदान की है। बयान में कहा गया, इसके जरिये अनाथ बच्चे सम्मान और गरिमा के साथ बेहतर जीवन जी सकेंगे। यह योजना 21 साल से कम उम्र के अनाथ बच्चों के लिए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here