दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुंडका स्थित घटनास्थल का शनिवार को दौरा कर आगजनी में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह हादसा बेहद दर्दनाक और झकझोर देने वाला है। सीएम केजरीवाल ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद परकारों से कहा कि यहां पर कल बहुत ही दर्दनाक हादसा हुआ। इमारत के अंदर आग लग गई थी। आग बहुत ही भीषण थी, जिसमें जलने से कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। कई बॉडी इतनी क्षत-वक्षित हो गई हैं कि अभी तक उनकी पहचान भी नहीं हो पाई है। जो-जो लोग गुमशुदा की रिपोर्ट कर रहे हैं, उन लोगों की मदद के लिए हमने जिलाधिकारी की तरफ से यहां पर हेल्प डेस्क भी लगाया है। एफएसएल के जरिए डीएनए की जांच कर पहचान कर पाएंगे कि कौन सा शव किस परिवार का है।
उन्होंने कहा कि मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि जिन लोगों की मौत हुई है, उनकी आत्मा को शांति दें। उनके घर के लोगों को यह दुख बर्दाश्त करने की शक्ति दे। मैंने दिल्ली सरकार की तरफ से पूरे हादसे की मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दे दिया है। जिन लोगों की मौत हो गई हैं, उनके आश्रित परिवार 10-10 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। वहीं, जो लोग घायल हुए हैं, उनको 50-50 हजार रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। इस घटना से संबंधित दो भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच में भी जो निकल कर आएगा और जो लोग दोषी पाए जाएंगे, उनको बक्शा नहीं जाएगा।
मुख्यमंत्री ने इस हादसे में मौत की संख्या के सवाल पर कहा कि मैं अभी आधिकारिक रूप से मृतकों की संख्या के बारे में कुछ कहने की स्थिति में नहीं हूं, जब तक कि सारा डीएनए आदि की जांच नहीं हो जाती है। जब डीएनए आदि की जांच हो जाएगी, तभी वास्तविक संख्या का पता चल सकेगा। मजिस्ट्रियल जांच में लापरवाही का भी पता चल जाएगा। जब जांच के नतीजे आएंगे, तो पता चलेगा कि कोई अधिकारी जिम्मेदार था या कोई एजेंसी जिम्मेदार थी। इस वक्त हमें जांच का इंतजार करना चाहिए। एक बार जांच के नतीजे जा जाएं, उसमें जो भी दोषी पाया जाएगा, हम किसी को भी नहीं छोड़ेंगे।
I am really inspired together with your writing talents and also with the layout to your blog. Is this a paid theme or did you customize it your self? Anyway stay up the excellent quality writing, it’s rare to look a great weblog like this one these days!