मुंडका हादसा: सीएम केजरीवाल का ऐलान, मृतकों के परिवार को मिलेंगे 10-10 लाख रुपये, मजिस्ट्रेट जांच के भी आदेश

0
150

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुंडका में हुए भीषण हादसे के बाद घटनास्थल का दौरा कर प्रत्येक मृतक के परिजन को 10 लाख रुपये अनुग्रह राशि देने का एलान किया और मामले की मजिस्ट्रेट से जाँच के आदेश दिए। सीएम केजरीवाल ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद कहा कि इस मामले में दिल्ली सरकार ने मजीस्टीरियल जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ ही मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख का मुआवजा दिया जाएगा और घायलों के लिए 50-50 हजार की व्यवस्था की गई है।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से भी ट्वीट कर कहा गया, मुंडका स्थित इमारत में लगी आग का हादसा बेहद दर्दनाक और झकझोर देने वाला है। मुख्यमंत्री ने खुद मौक़े पर पहुँचकर अधिकारियों से रिपोर्ट ली। हादसे की मजिस्ट्रेट जाँच के आदेश दे दिए गए हैं। मृतकों के परिवार को 10 लाख रुपए एवं घायलों को 50 हज़ार का मुआवज़ा दिया जाएगा। ग़ौरतलब है कि मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास एक इमारत में शुक्रवार को भीषण आग गई थी जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई तथा 12 अन्य गंभीर रूप से झुलस गये जबकि 29 लोग लापता हैं। लापता होने वालों में 24 महिलायें और पाँच पुरुष शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here