राजधानी में जलभराव वाले स्थानों पर दिल्ली सरकार ने लगाए सीसीटीवी कैमरे

45
397

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जलभराव वाले महत्वपूर्ण स्थानों की निरंतर निगरानी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दिल्ली सरकार ने ऐसे स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। लोक कल्याण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जल जमाव के महत्वपूर्ण स्थलों की 24 घंटे निगरानी की जायेगी और सीसीटीवी फुटेज को विभाग के नियंत्रण कक्ष में भेजा जायेगा तथा कर्मचारियों को स्थिति से निपटने के लिये उचित और आवश्यक निर्देश दिये जायेंगे। लोक कल्याण विभाग ने राजधानी में जल जमाव वाले 147 स्थानों की पहचान की है, इनमें सात ऐसे संवेदनशील स्थान हैं जहां से हर साल बरसात के मौसम में भारी जल जमाव की खबरें आती हैं।

इन सात स्थानों में डब्ल्यूएचओ इमारत के पास आईपी स्टेट रिंग रोड, मिंटो ब्रिज अंडरपास, पुल प्रह्लादपुर, जखीरा, ओखला, आजादपुर और जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन रोड शामिल है। भारत मौसम विज्ञान विभाग की बुधवार को भारी बरसात के लिये जारी ‘ऑरेंज’ अलर्ट को ध्यान में रखते हुये अधिकारियों ने पर्याप्त इंतजाम किये हैं । इनमें लगातार निगरानी, नालों को बेहतर बनाना, पंप लगाने समेत अन्य इंतजाम शामिल हैं। राजधानी में बृहस्पतिवार को मानसून की पहली बारिश हुयी थी, जिसके बाद प्रगति मैदान सुरंग, आईटीओ, पुल प्रह्लादपुर अंडरपास, बारापूला कोरिडोर, दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे और सराय काले खां समेत विभिन्न इलाकों में जल जमाव हो गया था जिसके कारण यातायात ठप हो गया था।

45 COMMENTS

  1. You can conserve yourself and your dearest by way of being alert when buying panacea online. Some pharmacy websites control legally and provide convenience, privacy, rate savings and safeguards as a replacement for purchasing medicines. http://playbigbassrm.com/

  2. You can protect yourself and your family by being heedful when buying pharmaceutical online. Some druggist’s websites control legally and put forward convenience, privacy, bring in savings and safeguards as a replacement for purchasing medicines. http://playbigbassrm.com/fr/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here