Delhi Budget : 20 लाख नौकरियां देगी दिल्ली सरकार, आज बजट को लेकर चर्चा करेंगे सीएम केजरीवाल

0
179

हंगामे के साथ शुरू हुए दिल्ली विधानसभा में सोमवार को दिल्ली बजट पर चर्चा शुरू हो गई। बजट पर चर्चा की शुरूआज जंगपुरा से विधायक प्रवीण देशमुख ने किया। उन्होंने बजट को दिल्ली ही नहीं देश को नई राह दिखाने वाला बताया। वहीं बजट पर बोलते हुए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि यह बजट सिर्फ 20 लाख नौकरियां ही नहीं देगा, यह दुनिया के सबसे बड़े अर्थव्यवस्था की नींव भी होगी। आज दिल्ली के मुख्यमंत्री बजट को लेकर अपनी बात रखेंगे।

बताते चलें कि शनिवार को उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया था। बजट में दिल्ली को अगले पांच साल में 20 लाख नौकरियां देने के साथ बाजार व व्यापार को बढ़ावा देने की बात कही है। बजट पर चर्चा के दौरान गोपाल राय ने कहा कि यह बेहद दुखद है कि दिल्ली सरकार का सेवा विभाग हमारे नियंत्रण में नहीं है। उसके बाद भी हम रोजगार दिलाने के लिए तरह-तरह के कदम उठाते रहे है। रोजगार पोर्टल बनाया, रोजगार मेला का आयोजन किया। कोविड के बाद भी हमने 10 लाख लोगों को अलग-अलग नौकरियां दिलाई। उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग कह रहे है कि बजट दिशाहीन है, दरअसल वह सही दिशा में नहीं जा रहे है। बताते चले मंगलवार बजट पर चर्चा जारी रहेगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बजट पर अपनी बात रखेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here