5 साल में 20 लाख नौकरियां देगी केजरीवाल सरकार

0
217

पंजाब में सरकार गठन के बाद केजरीवाल सरकार के आत्मविश्वास कई गुना बढ़ गया है। केजरीवाल सरकार दिल्ली को पूरे देश मे वक मॉडल के तरह पेश कर रही है। इस दिशा में आगे बढ़ते हुए केजरीवाल ने मंगलवार को मीडिया आए बात करते हुए कहा कि आने वाले। 5 साल में 20 लाख युवाओ को रोजगार दिए जाएंगे.

हालांकि पिछले दिनों विधानसभा मैं रोज़गार आंकड़े को लेकर आप और भाजपा के बीच विवाद खड़ा हो गया था। भाजपा ने सोशल मीडिया पर 3 अलग अलग आंकडे जारी कर केजरीवाल सरकार को झूठा साबित करने के कोशिश की थी।

रोज़गार बजट

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के बजट को “रोजगार बजट” कहा है। उन्होंने अपनी पूर्ववर्ती सरकारों का उल्लेख करते हुए कहा कि ये अब तक का सबसे शानदार बजट है। इस बजट के ज़रिए हमारे युवाओ को रोजगार मिल सकेगा। आम आदमी GST, नोटबंदी, Corona जैसी कुछ घटनाओं से देश में बहुत बेरोज़गारी बढ़ गयी है, इससे लोग काफ़ी दुखी हैं, इसलिए रोज़गार बजट प्रस्तुत किया गया है और अगले 5 साल में नए 20 लाख रोज़गार तैयार किये जाएंगे।

आप की विचारधारा

आम आदमी पार्टी की विचारधारा को एक बार फिर स्पष्ट करते हुए कहा कि हमारी पूरी विचारधारा 3 पिलर पर टिकी है। इसमें पहला कट्टर देशप्रेम, दूसरा ईमानदारी और तीसरा और आखिरी पिलर ईमानदारी है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here