delhi news: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर हुआ भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों ने गवाई जान

0
182

गुरुग्राम स्थित बिनौला के पास दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गुरुवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार यह हादसा सेलेरियो कार व कैंटर की जबरदस्त टक्कर के बाद हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बताया जा रहा है कि सभी मृतक गुरुग्राम की ओम लॉजिस्टिक कंपनी में काम करते थे। यह सभी अपने ही एक सहकर्मी के बेटे के जन्मदिन की पार्टी अटेंड करके गाजियाबाद से लौट रहे थे और सुबह 3.00 बजे ये हादसा हो गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सामने से आ रही कैंटर में सेलेरियो कार के घुसने से यह भयावह हादसा हुआ। सिर्फ यही नहीं कार के पीछे चल रहे वाहन से भी कार को धक्का लगा जिसके चलते सेलेरियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोगों को पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बिलासपुर थाना पुलिस ने वाहन रजिस्ट्रेशन संख्या के आधार पर परिजनों की पहचान कर उन्हें इस घटना की सूचना दी। पुलिस परिजनों के आने का इंतजार कर रही है उसके बाद मामला दर्ज किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here