स्थानीय पुलिस की सतर्कता को परखने के लिए भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में डमी आईईडी लगाएगी दिल्ली पुलिस

0
142

दिल्ली पुलिस स्थानीय पुलिस की सतर्कता को परखने के लिए शहर के अधिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में ‘डमी’ आईईडी लगाएगी। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। शहर पुलिस की विशेष प्रकोष्ठ इकाई ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। अधिकारियों ने कहा कि विशेष प्रकोष्ठ के कर्मचारी 15 जिलों में से प्रत्येक में अधिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में ‘डमी इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस’ (आईईडी) को बेतरतीब ढंग से लगायेंगे।

उन्होंने कहा कि जैसे ही जिला पुलिस को ‘डमी’ आईईडी का पता चलता है तो इस तरह की स्थिति से निपटने के लिए नियमित प्रोटोकॉल का पालन किया जाना चाहिए, जैसे कि इलाके की घेराबंदी, रेत के थैलों का इस्तेमाल और बम निरोधक दल को बुलाना। अधिकारियों ने कहा कि अधिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में गश्त की जानी चाहिए, और वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की नियमित निगरानी की जानी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here