दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने कहा है कि वह जल्द ही नए शैक्षणिक सत्र के लिए स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा। विश्वविद्यालय ने आवेदन प्रक्रिया में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थियों को 31 अगस्त तक अपने दस्तावेज और प्रमाणपत्र तैयार करने के लिए कहा है। दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए सामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है और यह परीक्षा कई जगह स्थगित कर दी गई है।