सिसोदिया दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री हैं, सीबीआई के छापे से घबराएंगे नहीं: सीएम केजरीवाल

0
150

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने समाचार पत्र ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ के मुख पृष्ठ पर मनीष सिसोदिया के शिक्षा क्षेत्र में किए काम और उनकी तस्वीर छपने पर उन्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री बताते हुए शुक्रवार को उनकी सराहना की। केजरीवाल ने एक ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जिस दिन सिसोदिया को सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री” घोषित किया गया, उसी दिन केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उनके आवास पर छापा मारा…लेकिन घबराने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, यह देश के लिए गर्व की बात है कि मनीष सिसोदिया का नाम दुनिया के सबसे ताकतवर देश के सबसे बड़े अखबार के पहले पन्ने पर है।

केजरीवाल ने कहा, एक तरह से उन्हें दुनिया का सबसे बेहतरीन शिक्षा मंत्री घोषित किया गया है। सबसे बड़े अखबार ने दिल्ली की शिक्षा क्रांति के बारे में लिखा और सिसोदिया की तस्वीर भी लगाई। उन्होंने कहा कि इससे पहले ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ में भारत का नाम कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण देश में बड़ी संख्या लोगों के जान गंवाने की जानकारी देने के लिए आया था। सिसोदिया के आवास पर शुक्रवार को सीबीआई की छापेमारी के बारे में केजरीवाल ने कहा कि उन्हें कोई डर नहीं है और उनके अन्य मंत्रियों, कैलाश गहलोत और सत्येंद्र जैन के खिलाफ भी छापे मारे गए, लेकिन उनमें कुछ भी नहीं निकला।

उन्होंने कहा, हमारी राह में, हमारे अभियान में कई रोड़े अटकाए जाएंगे। सिसोदिया के खिलाफ यह पहली छापेमारी नहीं है, पहले भी छापेमारी की गई है। मेरे और मेरे कई मंत्रियों के खिलाफ छापे मारे गए हैं, लेकिन उनमें कुछ भी नहीं निकला और इस बार भी कुछ नहीं निकलेगा। केजरीवाल ने कहा, घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि हमारे काम में बहुत रुकावटें आएंगी। हमें परेशान करने के लिए सीबीआई को ऊपर से आदेश मिले हैं। दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को 30 मई को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया था और अभी वह न्यायिक हिरासत में हैं। कुछ दिन पहले केजरीवाल ने भारत को नंबर एक देश बनाने के लिए एक राष्ट्रीय अभियान की घोषणा की थी। आज उन्होंने अभियान में शामिल होने के इच्छुक लोगों के लिए एक फोन नंबर जारी किया। उन्होंने कहा, हमने बुधवार को ‘मेक इंडिया नंबर वन कंट्री’ अभियान की घोषणा की थी। लोग 9510001000 नंबर पर मिस कॉल देकर ही इस अभियान का हिस्सा बन सकते हैं। हम देश को राजनीतिक दलों के भरोसे नहीं छोड़ सकते। हमें एकसाथ आना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here