Delhi Weather: दिल्ली की गर्मी कर रही सितम, मार्च में ही तापमान ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

0
229

दिल्ली वासियों को मार्च महीने में ही अप्रैल-मई महीने की जैसी तपिश सताने लगी है. दिल्ली वालों को इस साल मार्च में अप्रैल-मई जैसी गर्मी(delhi weather) का अहसास हो रहा है. सफदरजंग स्टेशन(safdarganj station) पर रविवार को मौसम का अधिकतम तापमान(delhi temperature) 38.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से आठ डिग्री अधिक था, जबकि पूर्वी दिल्ली के पीतमपुरा और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पारा लगभग 40 को छू गया, दोनों जगह 39.9 डिग्री दर्ज की गई. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली को गर्म हवाओं से अगले दो दिनों में राहत मिल सकती है, मगर अब भी बारिश के कोई आसार नहीं हैं.

पिछले 30 साल में सिर्फ एक बार मार्च में सफदरजंग में पारा 40 डिग्री के पार पहुंचा है. यह पिछले साल हुआ था, जब 30 मार्च को 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो 1945 के बाद से राजधानी दिल्ली में सबसे गर्म मार्च का दिन था. इस महीने अब तक की स्थिति पिछले साल मार्च के समान रही है. शुष्क मौसम के साथ आसमान साफ ​​​​होने की वजह से गर्म दिन हो गए हैं. यहां गर्मी अभी और किस कदर सताएगी, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मार्च में अब तक एक भी बारिश नहीं हुई है और महीने में अभी भी 10 दिन समय बचा है. मार्च में इस बार पिछले साल का रिकॉर्ड टूटने का खतरा है. हालांकि मौसम विभाग के अधिकारियों का अनुमान है कि अगले दो-तीन दिनों में गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी क्योंकि हवा तेज हो सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here