दिल्ली में सोमवार सुबह की शुरुआत और दिनों के मुकाबले थोड़ी गर्मी के साथ हुई और आसमान साफ रहा। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत वायु गुणवत्ता सेवा ‘सफर’ के अनुसार, क्षेत्र में वायु गुणवत्ता में सुधार आया है और अब वह मध्यम श्रेणी में है। शहर में सुबह साढ़े आठ बजे तक सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 83 प्रतिशत दर्ज किया गया। मौसम कार्यालय ने दिन में मुख्यत: आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है।
राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता में सुधार आया है और वायु गुणवत्ता सूचकांक 149 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में आता है। सफर ने कहा, सोमवार को आज एक्यूआई मध्यम वायु गुणवत्ता दिखा रहा है। वायु की तीव्र गति के कारण एक्यूआई मध्यम श्रेणी में है। उल्लेखनीय है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ माना जाता है। सफर ने बताया कि हवा की कम गति और प्रदूषकों के कम छितराव के कारण वायु गुणवत्ता थोड़ी बिगड़ सकती है।
Saved as a favorite, I really like your site.