Diesel-Petrol Rate: 16 दिन बाद भी डीजल-पेट्रोल की नहीं घटीं कीमतें, जानें कहां कितने मे मिल रहा तेज

0
146
petrol pump
petrol pump

Delhi me petrol ka new rate: देश में तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को 16वें दिन भी जीवाश्म ईंधन की कीमत में कोई परिवर्तन नहीं किया। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 104.77 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 110.85 रुपये और डीजल की कीमत 100.94 रुपये पर बरकरार है। कोलकाता में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 115.12 रुपये प्रति लीटर और 99.83 रुपये प्रति लीटर है।

यूक्रेन में चल रहे रूस के सैन्य अभियान के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। लंदन ब्रेंट क्रूड आज 1.08 प्रतिशत गिरकर 107.16 डालर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 1.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 102.56 डालर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें 137 दिन की स्थिरता के बाद गत 22 मार्च से बढ़नी शुरू हुई थीं। कंपनियों ने पिछले 29 दिन में 14 बार पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि की। इस दौरान इनके दामों में करीब 10 रुपये प्रति लीटर की तेजी आयी है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार लगातार 16वां दिन है, जब कीमतें अपरिवर्तित रही हैं। इससे पहले एक अप्रैल को कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here