दिल्ली में बुधवार को दोपहर में हुई भारी बारिश की वजह से दिल्ली हवाई अड्डे की ओर आ रहे कम से कम सात विमानों का रास्ता बदला गया जबकि करीब 40 उड़ानें विलंब से रवाना हुईं। सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बुधवार को खराब मौसम की वजह से कम से कम 25 उड़ानों को रवाना होने में देरी हुई जबकि 15 विमान विलंब से हवाई अड्डे पर उतरे।
विस्तार एयरलाइंस ने ट्वीट कर बताया कि मुंबई से दिल्ली आने वाली उसकी दो उड़ानों को भारी बारिश की वजह से दूसरे शहरों की ओर मोड़ना पड़ा जिनमें से एक को जयपुर और दूसरे को इंदौर में उतारा गया। सूत्रों ने बताया कि विस्तार की दो उड़ानों सहित कम से कम सात उड़ानों को दिल्ली हवाई अड्डे के बजाय दूसरे शहरों की ओर मोड़ना पड़ा है। दिल्ली हवाई अड्डे के परिचालन की जिम्मेदारी संभाल रहे दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) से जब इस संबंध में जानकारी मांगी, तो उसने कोई जवाब नहीं दिया।