Delhi ki taza khabar: आज से दिल्ली में कौन सा शुरू होने वाला है अभियान? किसानों को होगा बड़ा फायदा

0
154

Delhi latest news today: नई दिल्ली। किसानों को लेकर दिल्ली में शनिवार से बड़ा अभियान शुरू होने जा रहा है। जिससे किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। दिल्ली के कृषि मंत्री गोपाल राय ने बताया भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) शनिवार से दिल्ली की नरेला और नजफगढ़ मंडियों में किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर गेहूं की खरीद शुरू करेगा। उन्होंने कहा कि किसानों के पंजीकरण के लिए प्रत्येक मंडी में एक काउंटर स्थापित किया जाएगा और उन्हें अपनी उपज को बाजार में लाने व एफसीआई को बेचने के लिए समय आवंटित किया जाएगा।

राय ने यह भी कहा कि ग्राम विकास बोर्ड 11 और 12 मई को दो दिवसीय विशेष शिविर आयोजित करेगा, ताकि गांवों में उन विकास कार्यों में तेजी लाई जा सके जो कोविड ​​​​-19 महामारी के कारण देरी हुई है। शिविर में दिल्ली जल बोर्ड, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग, राजस्व विभाग और नगर निगम समेत सभी संबंधित विभागों के अधिकारी हिस्सा लेंगे। सरकार ने दिल्ली के गांवों में विकास कार्यों के लिए 200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here