Delhi Corona update: कोरोना का फिर छाया खौफ? देशभर में एक दिन में 19 संक्रमितों की मौत

0
186

Delhi corona latest news: नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 19 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से 18 मौतें केरल में जबकि एक मौत मिजोरम में हुई हैं। इसी के साथ देश में इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर पांच लाख 21 हजार 710 पर पहुंच गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक 185 करोड़ 90 लाख 68 हजार 616 कोविड टीके दिए जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 796 नये मरीज सामने आये हैं, जिससे देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर चार करोड़ 30 लाख 36 हजार 928 हो गई है। देश में कोरोना सक्रिय रोगियों की संख्या 10 हजार 889 है।

24 घंटे में छह लाख से ज्यादा हुए टेस्ट

देश में सक्रिय मामलों की दर 0.03 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 0.20 प्रतिशत हो गई है। इसी अवधि में 946 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 25 लाख चार हजार 329 लोग कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.76 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटे में चार लाख छह हजार 251 कोविड परीक्षण किये गये हैं। देश में अब तक कुल 79 करोड़ 45 लाख 25 हजार 202 कोविड परीक्षण किए गए हैं। वहीं इस दौरान देश में 19 मरीजों की मौत होने से इस जानलेवा विषाणु के कारण जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 521710 हो गयी है। कोविड-19 से होने वाली मौतों की दर 1.21 प्रतिशत है। केरल में पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामले 87 घटने से इनकी संख्या 3965 रह गयी। वहीं, 265 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 6464775 हो गई है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 68383 हो गया है। कर्नाटक में सक्रिय मामले पांच बढ़कर 1488 हो गये हैं। इस दौरान 29 मरीजों के ठीक होने से इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 3904491 हो गई है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 40057 पर स्थिर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here