Delhi aaj ki khabar: नई दिल्ली। दिल्ली के उपहार सिनेमाघर में रविवार सुबह आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि थियेटर की बालकनी और एक मंजिल पर लगी आग में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। दिल्ली दमकल सेवा विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि रविवार तड़के 4.46 बजे फोन पर उपहार सिनेमाघर में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की नौ गाड़ियां घटनास्थल पर रवाना की गईं। गर्ग के मुताबिक, सिनेमाघर में मौजूद सीट, फर्नीचर और कबाड़ में आग लग गई थी, जिस पर सुबह करीब 7.20 बजे काबू पा लिया गया। 13 जून 1997 को इसी सिनेमाघर में लगी भीषण आग में 59 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 100 से अधिक लोग घायल हुए थे।
दिल्ली में फिर लगी आग, 50 झुग्गियां जलकर राख
दिल्ली की दुकान में रसोई गैस सिलेंडर फटा, विस्फोट के साथ तीन लोग घायल