दिल्ली सरकार ने चार और रास्तों की ‘स्ट्रीटस्केपिंग’ करने को प्रशासनिक मंजूरी और अनुमानित स्वीकृति प्रदान कर दी है। इनमें अरविंदो मार्ग, लोधी रोड, नेल्सन मंडेला रोड और जगतपुरी से कड़कड़डूमा की ओर जाने वाला रस्ता शामिल है। लोक निर्माण विभाग (पीडल्ब्यूडी) के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि यह मार्ग उन नौ नमूना रास्तों का हिस्सा हैं जिनको पुन:डिजाइन किया जाएगा।
अधिकारियों ने बताया कि सरकार की ओर से मंजूरी दिए जाने के बाद, इन नमूना रास्तों पर ‘स्ट्रीटस्केपिंग’ और सौंदर्यीकरण का काम जल्द शुरू हो जाएगा। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने बताया कि परियोजना के तहत, लोधी रोड के 600 मीटर के हिस्से, अरविंदो मार्ग के 810 मीटर के भाग, नेल्सन मंडेला रोड के एक किलोमीटर का हिस्से और जगतपुरी-कड़कड़डूमा रोड के 800 मीटर के हिस्से का पुन:डिजाइन होगा और इनका सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
यह नमूने रास्ते मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ‘यूरोपीय मानकों पर सड़कों का पुन:डिजाइन एवं सौंदर्यीकरण’ परियोजना का हिस्सा हैं। पीडब्ल्यूडी ने अलग-अलग परिपत्रों में उक्त सड़कों की ‘स्ट्रीटस्केपिंग’ एवं सौंदर्यीकरण के लिए कुल 64.74 करोड़ की अनुमानित लागत को मंजूरी दी है। इस साल जनवरी में दिल्ली सरकार ने टीकरी बॉर्डर के पास रोहतक रोड के 675 मीटर के हिस्से और उत्तर पूर्वी दिल्ली में वजीराबाद रोड के 550 मीटर के हिस्से को नमूना रास्ते के तौर पर अनुमानित एवं प्रशासनिक मंजूरी दी थी। ‘स्ट्रीटकैंपिग परियाोजना’ के तहत दिल्ली सरकार का लक्ष्य राष्ट्रीय राजधानी के 540 किलोमीटर सड़कों पर भीड़ कम करना, पुन:डिजाइन करना एवं सौंदर्यीकरण करना है।
cheap amoxicillin generic – comba moxi purchase amoxil for sale
amoxicillin buy online – comba moxi buy amoxil generic
forcan us – buy fluconazole cheap buy generic forcan
fluconazole 100mg brand – https://gpdifluca.com/# fluconazole 200mg usa
cenforce order online – cenforce sale cenforce 100mg canada
order cenforce 100mg pills – https://cenforcers.com/# buy generic cenforce 100mg
sildenafil vs tadalafil vs vardenafil – https://ciltadgn.com/ liquid tadalafil research chemical
does cialis raise blood pressure – ciltad generic is generic cialis available in canada