Noida Breaking News: नोएडा में भीषण हादसा, बेलगाम कार ने सात लोगों को रौंदा, चार की हालत गंभीर, ड्राइवर फरार

0
156

Noida-NCR News: नोएडा। यूपी के नोएडा में मंगलवार की देर रात भीषण हादसा हो गया। एक बेलगाम कार ने यहां सात लोगों को रौंद दिया है, जिसमें से चार लोगों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। सभी का इलाज जारी है। हादसे के बाद कार चालक मौके से भाग निकला। पुलिस कार चालक की तलाश कर रही है। सेक्टर 122 स्थित पर्थला खरजपुर के पास एर्टिगा कार सवार ने देर रात को सब्जी मंडी के पास लोगों पर अपनी गाड़ी दौड़ा दी। कार चालक ने सबसे पहले बाइक सवार को अपनी चपेट में लिया। फिर आइसक्रीम का ठेला और बाद में एक दूसरी कार को टक्कर मारी, जिसमें दंपत्ति सवार थे। इसके बाद पैदल जा रहे दो युवकों को अपना शिकार बना लिया।

इस बेलगाम कार की रफ्तार की चपेट में 7 लोग आए। इसमें से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आर्टिंगा कार का नंबर टैक्सी का बताया जा रहा है। कार का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है।सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस कार के नंबर के आधार पर मामले की जांच में जुटी है। सेक्टर—113 थाना प्रभारी शरद कांत का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही कार के ड्राईवर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कार को मौके से जब्त कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here