Delhi Crime: दक्षिण दिल्ली में एक मकान से तीन करोड़ रुपये के गहनेों की लूट

0
142

दक्षिण दिल्ली के आनंद लोक इलाके के एक मकान से चार अज्ञात लोगों ने तीन करोड़ रुपये कीमत के गहने लूट लिए। पुलिस ने बताया कि मकान में मौजूद दादी-पोती में से बदमाशों ने 68 वर्षीय महिला (दादी) के पैर बांध दिए और वहां से फरार हो गए। दक्षिण दिल्ली की पुलिस उपायुक्त बेनिता मेरी जयकर ने बताया, शिकायतकर्ता रितिका ने पुलिस को बताया कि वह अपनी पांच साल की पोती के साथ सो रही थीं, तभी तड़के करीब साढ़े तीन बजे उन्हें चार लोग कमरे की अलमारी में कुछ खोजते हुए दिखे। अधिकारी ने बताया, बदमाशों ने महिला से चुप रहने को कहा और अलमारी तोड़ दिया और उसमें रखे तीन-चार करोड़ रुपये कीमत के गहने लूटकर ले गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here