विपक्षी सदस्य नियोजित तरीके से निलंबित करने की बात कह रहे हैं, यह तरीका सही नहीं: ओम बिरला

0
35

नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस के तीन सदस्यों के आसन के पास आकर तख्तियां दिखाने और नारेबाजी करने पर नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि सदस्य नियोजित तरीके से आकर आसन से कह रहे हैं कि उन्हें निलंबित कर दिया जाए, यह तरीका सही नहीं है। अध्यक्ष ने सदन में प्रश्नकाल समाप्त होते ही कांग्रेस के डीके सुरेश, दीपक बैज और नकुल नाथ का नाम लेते हुए कहा ”आप बार-बार सदन की कार्रवाई बाधित कर रहे हैं, तख्तियां दिखा रहे हैं, नारेबाजी कर रहे हैं और कागज फाड़कर लोकसभा कर्मियों पर फेंक रहे हैं। यह सदन की मर्यादा के विरुद्ध है। उन्होंने नारेबाजी कर रहे विपक्षी सदस्यों से कहा, ”मैं कभी बिना कारण के किसी सदस्य को निलंबित नहीं करना चाहता। आपको जनता ने चुना है। आपको अधिकार है यहां चर्चा करने का और अपनी बात रखने का। आप लोग अपनी सीट पर जाइए, मैं आपको शून्यकाल में आपकी बात रखने का अवसर दूंगा।

बिरला ने कहा, विपक्षी सदस्य अपनी सीट से उठकर आते हैं और कहते हैं कि (हमें) निलंबित कर दीजिए। उन्होंने कहा, यह तरीका सही है क्या? सदन की यही मर्यादा है क्या? (सदस्य) नियोजित तरीके से निलंबित करने की बात कर रहे हैं, यह सही नहीं है। संसद की सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर सदन में तख्तियां दिखाने और आसन की अवमानना करने के मामले में शीतकालीन सत्र में अब तक 97 लोकसभा सदस्यों को सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित किया जा चुका है। संसद के शीतकालीन सत्र का अंतिम कार्यदिवस शुक्रवार को है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here