Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना के एक दिन में 1300 से ज्यादा मामले मिले, एक संक्रमित की मौत

1
207

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 3,303 नये मामले सामने आए, जिनमें से 1367 मामले सर्फि राजधानी दिल्ली के हैं। इस दौरान यहां 1042 लोगों ने इस महामारी को बात दी, लेकिन स्वस्थ होने वाले लोगों की तुलना में संक्रमण के नये मामलों की संख्या अधिक रही, जिसके कारण यहां सक्रिय मामले 324 बढ़कर 4832 हो गए। यहां पर अब तक 1847456 लोग कोविड-19 को मात दे चुके हैं, वहीं 26170 लोगों ने इसके कारण जान गंवाई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक 188 करोड़ 40 लाख 28 हजार 126 कोविड टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 3303 नये मरीज सामने आये हैं। इनके साथ ही देश में कोरोना रोगियों की संख्या 16 हजार 980 हो गयी है। यह संक्रमित मामलों का 0.04 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 0.66 प्रतिशत हो गयी है।

मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 2563 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 25 लाख 28 हजार 126 कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.74 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटे में चार लाख 97 हजार 669 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में अब तक कुल 83 करोड़ 64 लाख 71 हजार 748 कोविड परीक्षण किए गये हैं। इस दौरान देश में कोविड से 39 मरीजों की मौत हुई, जिसके बाद इस जानलेवा विषाणु से जान गंवाने वालों लोगों की संख्या बढ़कर 523693 हो गयी। हरियाणा में सक्रिय मामलों में 38 की वृद्धि हुई है। राज्य में इस समय 2021 सक्रिय मामले हैं। इस दौरान 496 लोगों के स्वस्थ होने से महामारी से उबरने वाले मरीजों की कुल संख्या 978174 हो गयी। पिछले 24 घंटों के दौरान यहां कोविड-19 से एक मरीज मरीज की मौत हुई और मृतकों का आंकड़ा 10,619 हो गया। केरल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में 77 की वृद्धि होने से इनकी संख्या 2737 हो गयी है। इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 228 बढ़कर 6468629 हो गयी, जबकि मृतकों की संख्या में 36 की बढ़ोतरी होने से यह आंकड़ा 68952 पर पहुंच गया है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here