Delhi crime: नई दिल्ली। अभिनेत्री सोनम कपूर के दिल्ली स्थित आवास से 2.4 करोड़ रुपये की नकदी और आभूषण चोरी करने के आरोप में एक नर्स और उसके पति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, अपर्णा रूथ विल्सन सोनम के घर में उनकी सास की देखभाल करती हैं, जबकि अपर्णा का पति नरेश कुमार सागर शकरपुर में एक निजी फर्म में एकाउंटेंट है। दोनों ने मिलकर 11 फरवरी को चोरी की इस घटना को अंजाम दिया। सोनम कपूर और उनके उद्यमी पति आनंद आहूजा ने 23 फरवरी को अमृता शेरगिल मार्ग पर स्थित अपने मकान में चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। चोरी 11 फरवरी को हुई थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तुगलक रोड पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
फिल्म अभिनेत्री सोनम कपूर के दिल्ली वाले मकान में ढाई करोड़ की चोरी
पुलिस के मुताबिक इस मामले में शिकायतकर्ता सोनम और उनके पति आनंद आहूजा के घर का प्रबंधक था। सोनम के घर में 20 से अधिक लोग कार्यरत हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ”दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने नयी दिल्ली जिले की विशेष कर्मचारी शाखा की एक टीम के साथ मंगलवार रात सरिता विहार में छापेमारी की। पुलिस की टीम ने अपर्णा विल्सन और उसके पति को पकड़ लिया। दोनों की उम्र 31 साल है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, चोरी की गयी नकदी और आभूषण अब तक बरामद नहीं किए गए हैं। पुलिस ने कहा कि आगे की जांच जारी है और घर में काम करने वाले ज्यादातर लोगों से पूछताछ की जा चुकी है।