Delhi Corona Update: 40 दिन बाद दिल्ली में कोरोना के केसों में आया उछाल, 800 पार हुए एक्टिव केस

1
229

Delhi today news: दिल्ली में करीब 40 दिन बाद कोरोना के मामले 300 के करीब पहुंच गए। इससे पहले 4 मार्च को कोरोना के मामले 300 के करीब थे। बढ़ते मामलों के साथ सक्रिय मरीज भी बढ़कर 800 पार हो गए हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को कोरोना के 299 नए मामले सामने आए। वहीं 173 मरीजों को छुट्टी दी गई। कोरोना की जांच के लिए दिल्ली में मंगलवार को 12022 टेस्ट हुए थे जिसमें 2.49 फीसदी मरीज संक्रमित पाए गए।

कोरोना का फिर छाया खौफ? देशभर में एक दिन में 19 संक्रमितों की मौत

दिल्ली में अभी तक 1866881 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 1839909 मरीज ठीक हो गए हैं, वहीं 26158 मरीज ने दम तोड़ दिया। दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.4 फीसदी है। विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीज बढ़कर 814 हो गए हैं। इनमें से होम आइसोलेशन में 504 मरीज और अस्पतालों में 11 मरीज भर्ती हैं। अस्पतालों में भर्ती मरीजों में से 5 मरीज आईसीयू में और ऑक्सीजन सपोर्ट पर 5 मरीज भर्ती हैं। दिल्ली में बढ़ते मामलों के साथ कंटेन्मेंट जोन की संख्या घटकर 716 रह गई है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here