ravidas jayanti के अवसर पर दिल्ली के संत रविदास विश्राम धाम पहुंचे PM narendra modi, महिलाओं के साथ कीर्तन में मंजीरा बजाते नज़र आए मोदी

0
259

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(pm narendra modi) ने बुधवार को संत रविदास जयंती(ravidas jayanti) के अवसर पर दिल्ली के करोल बाग(karol bagh) स्थित संत रविदास विश्राम धाम(sant ravidas vidhram dham) में पूजा की। पीएम मोदी ने इस दौरान मंदिर में चल रहे कीर्तन में महिलाओं के साथ कीर्तन भी किया और मंजीरा बजाया। बुधवार को देशभर में संत रविदास की 645वीं जयंती मनाई जा रही है।

इससे पहले मंगलवार को पीएम ने रविदास जयंती के अवसर अपने पुराने कुछ संस्मरण साझा करते हुए ट्वीट किया था, ‘महान संत गुरु रविदास जी की कल जन्म-जयंती है। उन्होंने जिस प्रकार से अपना जीवन समाज से जात-पात और छुआछूत जैसी कुप्रथाओं को समाप्त करने के लिए समर्पित कर दिया, वो आज भी हम सबके लिए प्रेरणादायी है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here