दिल्ली की एक स्थानीय अदालत ने शनिवार को जहांगीरपुरी हिंसा मामले में कथित संलप्तिता के आरोप में गिरफ्तार पांच लोगों की पुलिस हिरासत आठ दिन के लिए बढ़ा दी। गौरतलब है कि दल्लिी के जहांगीरपुरी में 16 अप्रैल को हनुमान जयंती जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई थी, जिसमें आठ पुलिसकर्मी और एक स्थानीय निवासी घायल हो गया था। पुलिस ने सलीम, अहीर और दिलशाद के साथ अंसार और सोनू को अदालत में पेश किया, जो झड़प के दौरान एक वीडियो में गोली चलाते हुए दिखाई दे रहे थे और पुलिस ने सभी आरोपियों की हिरासत बढ़ाने का अनुरोध किया। पुलिस ने अदालत के सामने कहा कि सभी सह-आरोपियों का एक-दूसरे से सामना करने के लिए आरोपियों से और पूछताछ की आवश्यकता है।
Delhi today hindi news: जहांगीरपुरी की घटना को धर्म के चश्मे से देखना ठीक नहीं : माकन