दिल्ली हवाईअड्डे के टर्मिनल-3 (टी-3) को टर्मिनल-1 (टी-1) से जोड़ने वाली सड़क मरम्मत कार्य के चलते अगले तीन सप्ताह तक बंद रहेगी। दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (डायल) ने यह जानकारी दी। डायल के मुताबिक सड़क का उन्नयन किया जा रहा है। हालांकि, टी-1 को टी-3 से जोड़ने वाले सड़क का एक हिस्सा टी-1 से आने वाले यातायात के लिए खुला रहेगा। डायल के मुताबिक सड़क के मरम्मत कार्य के कारण अंडरपास के जरिये इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के टी-3 को टी-1 से जोड़ने वाली सड़क के एक हिस्से पर यातायात शनिवार से तीन सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया है। टर्मिनल टी-3 से टी-1 की ओर जाने वाले लोगों को राष्ट्रीय राजमार्ग-48 या राष्ट्रीय राजमार्ग-8 का उपयोग करने की सलाह दी जाती है।