Delhi News: आम्रपाली के सभी घर खरीदारों को फ्लैट मिलना सुनिश्चित करना पहली प्राथमिकता : सुप्रीम कोर्ट

0
172

उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को कहा कि उसकी पहली प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि आम्रपाली के प्रत्येक घर खरीदार को फ्लैट मिले। न्यायमूर्ति यू यू ललित और न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी की पीठ को न्यायालय के रिसीवर वरिष्ठ अधिवक्ता आर वेंकटरमानी ने सूचित किया कि शुरूआत में उन्होंने कम से कम आठ हजार फ्लैट की सूची जारी की थी,जिन पर किसी खरीदार ने दावा नहीं किया था,या जो फर्जी नामों से बुक किए गए थे या जिनका सही मूल्यांकन नहीं हुआ था।

वेंकटरमानी ने कहा, ”तब से लगभग 4000 दावेदार आए हैं और हम उनके समझौतों को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में हैं। लगभग 4000 फ्लैट अब भी बचे हुए हैं और हमें उम्मीद है कि अगले दो सप्ताह या दस दिनों में और लोग आ सकते हैं और अंततः 3000 ऐसे फ्लैट बचेंगे। इन फ्लैट को बिना बिक्री वाली संपत्ति के तौर पर माना जाएगा और अधिक धन जुटाने के लिए इन्हें नीलाम किया जाएगा। पीठ ने फ्लैट के संबंध में जानकारी नहीं मिलने से आक्रोशित एक घर खरीदार से कहा, हमारे लिए पहली प्राथमिकता यह है कि आम्रपाली के प्रत्येक घर खरीदार को एक छत मिले। हम अन्य पहलुओं में उलझ कर भटकेंगे नहीं। उच्चतम न्यायालय इस मामले की अगली सुनवायी 28 मार्च को करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here