दिल्ली और गुरुग्राम के बीच सफर करने वालों के लिए बुधवार को थोड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। जी हां दिल्ली-गुरुग्राम एक्सपेसवे (एनएच 48) पर बुधवार को ट्रैफिक बाधित रह सकता है। इसके बारे में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर अहम एडवाइजरी जारी की है, जिसके अनुसार, इंडियन आर्मी में अहीर रेजिमेंट बनाए जाने की मांग को लेकर बुधवार को इस हाईवे पर खीरी धौला टोल से हीरो होंडा चौक तक एक प्रदर्शन प्रस्तावित है जिस कारण इस रूट पर यातायात प्रभावित रहेगा। बचने के लिए आसपास के वैकल्पिक रूट का इस्तेमाल करें।
अहीर रेजिमेंट की डिमांड को लेकर प्रस्तावित मार्च को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। ट्रैफिक पुलिस ने इसके लिए पूरी प्लानिंग की है ताकि इस दौरान ट्रैफिक में कोई बाधा ना आए। पुलिस की ओर से कई डायवर्जन की व्यवस्था की गई है और कई रूटों को डायवर्ट किया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया साइट पर शेयर की है ताकि लोग समय रहते अपने हिसाब से आने-जाने का रास्ता चुन सकें। जिससे उन्हें एनएच-48 पर सफर के दौरान दिक्कत ना हो।
buy amoxil – buy amoxicillin tablets order amoxil pill
amoxicillin usa – combamoxi.com purchase amoxil generic
amoxil over the counter – https://combamoxi.com/ amoxicillin sale