दिल्ली में निकली तिरंगा साइकिल रैली, उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने दिखाई हरी झंडी

0
155

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए रविवार को तिलक मार्ग से तिरंगा साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई। रैली का आयोजन नयी दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) ने किया, जिसमें 200 साइकिल सवार इंडिया गेट, शाहजहां रोड, पृथ्वीराज रोड और राजेश पायलट मार्ग होते हुए खान मार्केट पहुंचे। उपराज्यपाल ने ट्वीट किया, आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए एनडीएमसी द्वारा आयोजित तिरंगा साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई। साइकिल चालकों / प्रतिभागियों का उत्साह देखने लायक था। उपराज्यपाल ने साइकिल की सवारी भी की और अन्य साइकिल चालकों को प्रोत्साहित भी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here