दिल्ली में होने वाले नगर निगम चुनाव वैसे तो आयोग ने कुछ दिन के लिए टाल दिए हैं, लेकिन राजनैतिक दलों की तैयारियों में कोई कमी नजर नहीं आ रही है। आप, कांग्रेस और भाजपा सभी दलों ने चुनाव को लेकर रणनीति भी तैयार कर ली है। दिल्ली के तीना निगमों में होने वाले चुनाव को लेकर सभी दलों ने अलग-अलग मुद्दों के जरिए जनता के बीच जाना शुरू कर दिया है।
दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है की नगर निगम चुनाव के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी की बौखलाहट अब अपने चरम पर पहुंच गई है और आज भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन यही दर्शाता है। कपूर ने कहा कि आम आदमी पार्टी समझ ले दिल्ली नगर निगम के नियमों को कार्य व्यवस्था को सुधारने के लियें थोड़ा समय लगेगा और निगम चुनाव अति शीघ्र होगा। आम आदमी पार्टी बिना वजह संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठा रही है। केंद्र सरकार हमेशा दिल्ली के भले के लिए काम करती आई है और आगे भी करती रहेगी।
amoxicillin buy online – cheap amoxil tablets buy generic amoxicillin for sale
order amoxicillin pills – https://combamoxi.com/ purchase amoxil generic