दिल्ली में डेटिंग ऐप के जरिए मिली महिला से होटल में रेप

0
147

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के द्वारका स्थित एक होटल में 28 वर्षीय महिला से कथित दुष्कर्म का मामला सामने आया है। महिला की आरोपी पुरुष से मुलाकात एक ‘डेटिंग’ ऐप के जरिये हुई थी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी हैदराबाद का रहने वाला है और घटना के बाद से फरार है।

महिला ने पुलिस के समक्ष तीन जून को दर्ज कराई की गई शिकायत में दावा किया है कि आरोपी से उसकी मुलाकात एक ‘डेटिंग’ ऐप के जरिये हुई थी और 30 मई को वह होटल में उससे मिलने गई थी जहां उसने दुष्कर्म किया। पीड़िता के मुताबिक इसके बाद से आरोपी उसका फोन कॉल नहीं उठा रहा है। पुलिस उपायुक्त (द्वारका) एम हर्षवर्धन ने कहा कि महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है और आरोपी को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here