मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) के निवास स्थान पर हुए हमले को लेकर उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish sisodia) ने भाजपा (BJP) पर आरोप लगाया है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के मॉडल को देश भर में सभी धर्म-जाति के लोगों का समर्थन मिल रहा है। इसी बौखलाहट में भाजपा ने मुख्यमंत्री पर हमला करवाया। उन्होंने कहा कि जब से आम आदमी पार्टी की पंजाब में सरकार बनी है, तब से भाजपा बौखला गई है। उसे इस बात की बौखलाहट है कि अरविंद केजरीवाल को देश के सभी जाति-धर्म के लोगों का समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता से भाजपा घबरा गई है, इसीलिए मुख्यमंत्री निवास पर हमला करवा रही है।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज भाजपा के गुंडे, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर तक पहुंच गए और सुरक्षा में लगे सीसीटीवी कैमरा व बैरियर को तोड़ डाला। यहां सुरक्षा में लगी दिल्ली पुलिस मूक-दर्शक बनकर यह सब देखती रही। सीएम अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता से खौफ खाई भाजपा उन्हें चुनाव में नहीं हरा पा रही है, तो साजिश रच कर उनकी हत्या करना चाहती है। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर भाजपा के गुंडों द्वारा करा गया हमला बेहद निंदनीय है। पुलिस की मौजूदगी में इन गुंडों ने बैरिकेड तोड़े, सीसीटीवी कैमरा तोड़े, पंजाब की हार की बौखलाहट में भाजपा वाले इतनी घटिया राजनीति पर उतर गए।
buy amoxicillin without prescription – amoxicillin oral order amoxicillin pills
buy amoxicillin generic – combamoxi amoxil sale
cenforce 100mg sale – https://cenforcers.com/# order cenforce 100mg without prescription
buy cenforce generic – https://cenforcers.com/# order generic cenforce
cialis soft tabs – ciltad generic great white peptides tadalafil
vardenafil tadalafil sildenafil – ciltad genesis cialis free samples