Delhi aaj ka samachar: भाजपा का AAP से सवाल, कूड़े के ढेर खत्म करने में केजरीवाल सरकार ने क्या किया

1
203

Delhi today news in hindi: नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है की आम आदमी पार्टी नेता दुर्गेश पाठक एवं उनके साथी भाजपा शासित नगर निगमों के राजनीतिक विरोध में इतने आगे निकल गये हैं की उनका विरोध तर्कहीन हो गया है। कपूर ने कहा कि दुर्गेश पाठक कह रहे हैं कि हम दिल्ली में कोई नयी लैंडफिल साइट नही बनने देंगे, क्या पाठक बतायेंगे की यदि लैंडफिल साइट नहीं बनेंगी तो दिल्ली के कूड़े का निपटान कहां होगा ? भाजपा प्रवक्ता ने कहा है की निस्संदेह नगर निगमों के पास धनाभव के चलते दिल्ली की लैंडफिल साइटों पर कूड़े के निपटान का काम बहुत धीमी गति से चला है जिसमे तेजी लाने की आवश्यकता है पर दिल्ली में अभी एक से दो ऐसी लैंडफिल साइट की और आवश्यकता है जहां कूड़े के निपटान दैनिक हिसाब से हो, नया पहाड़ ना बने।

AAP के मंत्री सत्येंद्र जैन पर ईडी का शिकंजा, भाजपा ने दिल्ली सरकार को घेरा, जानें क्या बोले आदेश गुप्ता

जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही दिल्ली सरकार

भाजपा प्रवक्ता ने आम आदमी पार्टी से पूछा है की वह रोज गाजीपुर एवं भलस्वा लैंडफिल साइट पर प्रश्न खड़े करते हैं पर क्या वह यह बता सकते हैं की गत 7 साल में दिल्ली सरकार ने इन दो स्थानों पर खड़े कूड़े के पहाड़ों के निपटान के लियें नगर निगमों को क्या सहयोग दिया है। कपूर ने कहा कि दिल्ली की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे दुर्गेश पाठक दुनिया के किसी भी विकसित शहर का का नाम बताएं जहां लैंडफिल साइट नही हो। दुनिया के सबसे विकसित शहरों सिंगापुर, न्यूयॉर्क, लंदन, पेरिस एवं सिडनी मे भी एक या उससे अधिक लैंडफिल साइट हैं।

1 COMMENT

  1. Hi! Do you know if they make any plugins to help with Search Engine Optimization?
    I’m trying to get my blog to rank for some targeted keywords but
    I’m not seeing very good gains. If you know of any please share.
    Cheers! You can read similar text here: Warm blankets

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here