delhi ki latest news: दिल्ली की रोहिणी अदालत परिसर में शुक्रवार सुबह दो वकीलों के मुवक्किलों के बीच लड़ाई के दौरान नगालैंड पुलिस के एक कर्मी के सर्विस हथियार से गोली चलने से दहशत फैल गई। पुलिस के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो वकीलों के मुवक्किलों के बीच मारपीट हुई थी। सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात नगालैंड पुलिस का एक जवान स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहा था । इस दौरान उसके सर्विस हथियार से एक गोली चलाई गई। अधिकारी ने कहा कि गोली जमीन पर लगी और इस दौरान कोई घायल नहीं हुआ। अधिकारी ने बताया कि यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि गोली अचानक चली थी या जानबूझकर चलायी गई थी।