Delhi ki taza khabar: सीएम केजरीवाल का ऐलान, आवश्यकता पड़ी तो स्कूलों के लिए एसओपी लाएंगे

0
163

delhi today news: नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार शहर में कोविड-19 की स्थिति पर नजर रखे हुए है और आवश्यकता पड़ने पर स्कूलों के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) लाएगी। केजरीवाल ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि नहीं हुआ है इसलिए घबराने की आवश्यकता नहीं’ है।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में एक दिन पहले बुधवार को कोविड के 299 नए मामले आए और संक्रमण दर 2.49 प्रतिशत रही। शहर में कोरोना वायरस के मामलों में दो दिन में 118 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। मुख्यमंत्री ने एक कार्यक्रम के इतर पत्रकारों से कहा, हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। यदि आवश्यकता पड़ी तो हम दिल्ली के स्कूलों में कोविड के लिए एसओपी लाएंगे। दिल्ली में कोविड की संक्रमण दर एक सप्ताह में 0.5 प्रतिशत से बढ़कर 2.70 प्रतिशत हो गई है। डॉक्टरों ने मंगलवार को कहा था कि घबराने की स्थिति नहीं है, क्योंकि दैनिक मामलों की संख्या कम है। डॉक्टरों ने सावधानी बरतने में कमी के खिलाफ चेताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here