दिल्ली पुलिस ने दो विदेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 10 करोड़ रुपये की कोकीन बरामद की है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान सूरीनाम निवासी मौरे एर्ना गंगाडियन (45) और युगांडा निवासी नमुबीरु जनत (35) के रूप में हुई है। पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) मनीषी चंद्रा ने बताया कि पुलिस ने करोल बाग के एक होटल में छापेमारी के बाद कोकीन बरामद की और गंगाडियन को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि इसके बाद जनत को पकड़ा गया और उसके पास भी कोकीन बरामद हुई। पुलिस ने बताया कि कुल 1,850 ग्राम कोकीन बरामद हुई है।
Very interesting topic, regards for posting. Euro trip