Delhi News: दिल्ली में 10 करोड़ रुपये की कोकीन बरामद, दो विदेशी गिरफ्तार

1
189

दिल्ली पुलिस ने दो विदेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 10 करोड़ रुपये की कोकीन बरामद की है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान सूरीनाम निवासी मौरे एर्ना गंगाडियन (45) और युगांडा निवासी नमुबीरु जनत (35) के रूप में हुई है। पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) मनीषी चंद्रा ने बताया कि पुलिस ने करोल बाग के एक होटल में छापेमारी के बाद कोकीन बरामद की और गंगाडियन को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि इसके बाद जनत को पकड़ा गया और उसके पास भी कोकीन बरामद हुई। पुलिस ने बताया कि कुल 1,850 ग्राम कोकीन बरामद हुई है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here