Delhi School today news: कांग्रेस की मांग, प्राइवेट स्कूलों में हो रही फीस बढ़ोत्तरी पर रोक लगाए दिल्ली सरकार

2
206

delhi sarkar news: दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष चौ. अनिल कुमार ने निजी स्कूलों में हो रही फीस बढ़ोतरी पर तत्काल रोक लगाए जाने की मांग दिल्ली सरकार से की है। उन्होंने मंगलवार बयान जारी कर भीषण गर्मी को देखते हुए प्राइमरी स्कूल के छोटे बच्चों को राहत दिए जाने की भी मांग की।

उन्होंने कहा कि आप सरकार द्वारा यह झूठी बयानबाजी की जा रही है कि निजी स्कूलों में फीस नहीं बढ़ाई गई है। जबकि, हकीकत यह है कि नए वार्षिक सत्र में छात्रों की फीस बढ़ा दी गई है। जिसके अभिभावक काफी परेशान हैं और रोष प्रगट करने के लिए स्कूलों के बाहर धरना-प्रदर्शन तक कर रहे हैं। लेकिन, दिल्ली सरकार इस मुद्दे पर पूरी तरह से मौन है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में आर्थिक संकट से जूझ रहे लोग महंगाई और बेरोजगारी की चौतरफा मार झेल रहे हैं।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here