राजधानी दिल्ली में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या संक्रमित होने वालों के मुकाबले बढ़ रही है। वहीं राहत की बात है कि कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को कोरोना के 1422 नए मामले सामने आए। वहीं 1438 मरीजों को छुट्टी दी गई। दिल्ली में शनिवार को कोरोना की जांच के लिए 26647 टेस्ट हुए जिसमें 5.34 फीसदी लोग संक्रमित पाए गए।
दिल्ली में अभी तक 1894254 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 1862136 मरीज़ ठीक हो गए हैं। इनमें से 26179 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में कोरोना से मृत्यु दर 1.38 फीसदी है। विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना के 5939 सक्रिय मरीज रह गए हैं। इनमें से होम आइसोलेशन में 4340 और अस्पतालों में 177 मरीज़ भर्ती हैं। अस्पतालों में भर्ती मरीजों में से आईसीयू में 64, ऑक्सीजन सपोर्ट पर 68, और वेंटिलेटर पर 3 मरीज़ भर्ती हैं। दिल्ली में बढ़ते मामलों के साथ कंटेन्मेंट जोन की संख्या बढ़ कर 1896 हो गई है।
amoxicillin cheap – https://combamoxi.com/ buy cheap amoxicillin
buy amoxil tablets – combamoxi.com purchase amoxil online cheap