दो दिवसीय दौरे पर कल गुजरात जाएंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

0
183

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार से दो दिवसीय दौरे पर गुजरात जाएंगे। इस दौरान वह विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) की पहली चुनाव संबंधी गारंटी की घोषणा करेंगे। आप के एक नेता ने मंगलवार को यह जानकारी दी। आम आदमी पार्टी की गुजरात इकाई के महासचिव मनोज सोराठिया के मुताबिक आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल बुधवार शाम को सूरत पहुंचेंगे और बृहस्पतिवार को गुजरात चुनाव के लिए पहली गारंटी की घोषणा करेंगे।

मनोज सोरथिया ने संवाददाताओं से कहा, 21 जुलाई को अरविंद केजरीवाल गुजरात की जनता को अपनी पहली चुनावी गारंटी देंगे। इसके साथ ही वह गुजरात में आगामी चुनाव को लेकर पार्टी नेतृत्व के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे। इस महीने केजरीवाल का यह दूसरा गुजरात दौरा होगा। इससे पहले केजरीवाल ने तीन जुलाई को अहमदाबाद में एक सभा को संबोधित किया था और लोगों से मुफ्त बिजली के मुद्दे पर चर्चा की थी। गौरतलब है कि गुजरात में इस वर्ष के अंत में चुनाव होने वाले हैं। राज्य में भाजपा लगातार पिछले 27 वर्षों से सत्ता पर काबिज है। आम आदमी पार्टी ने गुजरात में मुफ्त बिजली को एक प्रमुख चुनावी मुद्दा बनाया है। आप खुद को गुजरात में सत्ता का प्रबल दावेदार बता रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here