दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को राजधानी और देशवासियों को 76वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, राजधानी एवं सभी देशवासियों को 76वें स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ। इस गौरवशाली अवसर पर आइए हम सब देशवासी ये प्रण लें कि अपने महान भारत के हर बच्चे को अच्छी से अच्छी शिक्षा देनी है, हर व्यक्ति को अच्छा इलाज देना है, युवाओं को रोज़गार देना है, भारत को नम्बर-1 देश बनाना है। उन्होंने अपने ट्वीट के साथ देश की प्राकृतिक छवि को दर्शाने वाला वीडियो भी साझा किया।