गुरुग्राम सेक्टर-31 के एक घर में ग्रेनाइट बम मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया है। जानकारी मिलते ही पुलिस और बम निरोधी दस्ता मौके पर पहुंचा है और मामले की जांच कर रहा है। जानकारी के अनुसार बम की सूचना पुलिस को एक ट्वीट के जरिए मिली थी, जिसके प्रशासन हरकत में आया।
हालांकि पुलिस अधिकारी इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दे रहे। पुलिस महानिदेशक आज गुरुग्राम में ही हैं और पुलिस पासआउट परेड में शामिल होने आई हैं। उनके साथ ही कार्यक्रम में अन्य अधिकारी भी मौजूद हैं।