दिल्ली में फिर लगी आग, कारखाने की आग बुझाने दौड़ीं दमकल की कई गाड़ियां

0
145

उत्तरी दिल्ली के बवाना इलाके में शनिवार को एक कारखाने में आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दमकल अधिकारियों ने कहा कि पूर्वाह्न 11 बजकर 5 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली। दमकल की 7-8 गाड़ियां घटनास्थल पर आग बुझाने में जुटी हैं। उन्होंने कहा कि एक अन्य घटना में, पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में एक दुकान में आग लग गई। दमकल विभाग को पूर्वाह्न 11 बजकर 5 मिनट पर इसकी सूचना मिली। अधिकारियों ने कहा कि दमकल की सात गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं। उन्होंने कहा कि दोनों घटनाओं में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here