राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने यूपी ललितपुर जिले के एक थाने में एक महिला को कथित रूप से निर्वस्त्र करके बेल्ट से बुरी तरह पीटने संबंधी खबरों पर राज्य सरकार और पुलिस महानिदेशक को नोटिस भेजा है। मानवाधिकार आयोग ने शनिवार को इस आशय की जानकारी दी। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने कहा है कि पुलिस अधिकारी और उनके परिवार ने ना सिर्फ ‘अपने पद का दुरुपयोग’ किया है बल्कि पीड़िता को क्रूरता से मारा-पीटा भी है।
मानवाधिकार आयोग ने एक बयान में कहा कि महरौली थाने के पुलिसकर्मी द्वारा यूपी के ललितपुर जिले में एक महिला को निर्वस्त्र करके उसे बेल्ट से पीटने और क्रूरता से प्रताड़ित करने संबंधी मीडिया पर आई खबरों पर’ आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया है। बयान में कहा गया है, खबरों के अनुसार, महिला एक पुलिस अधिकारी के घर घरेलू सहायिका का काम करती थी। आयोग द्वारा जारी बयान के अनुसार, मानवाधिकार आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और डीजीपी को नोटिस जारी करके चार सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देने को कहा है।