पुलिस थाने में महिला की पिटाई पर यूपी सरकार और डीजीपी को मानवाधिकार आयोग का नोटिस

0
147

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने यूपी ललितपुर जिले के एक थाने में एक महिला को कथित रूप से निर्वस्त्र करके बेल्ट से बुरी तरह पीटने संबंधी खबरों पर राज्य सरकार और पुलिस महानिदेशक को नोटिस भेजा है। मानवाधिकार आयोग ने शनिवार को इस आशय की जानकारी दी। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने कहा है कि पुलिस अधिकारी और उनके परिवार ने ना सिर्फ ‘अपने पद का दुरुपयोग’ किया है बल्कि पीड़िता को क्रूरता से मारा-पीटा भी है।

मानवाधिकार आयोग ने एक बयान में कहा कि महरौली थाने के पुलिसकर्मी द्वारा यूपी के ललितपुर जिले में एक महिला को निर्वस्त्र करके उसे बेल्ट से पीटने और क्रूरता से प्रताड़ित करने संबंधी मीडिया पर आई खबरों पर’ आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया है। बयान में कहा गया है, खबरों के अनुसार, महिला एक पुलिस अधिकारी के घर घरेलू सहायिका का काम करती थी। आयोग द्वारा जारी बयान के अनुसार, मानवाधिकार आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और डीजीपी को नोटिस जारी करके चार सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देने को कहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here